नमस्कार आज हम जानेंगे की Freelancing Kya Hai In Hindi? आप Freelancing se paise kaise kamaye? Freelancing में आज के आधुनिक समय मे पैसे कमाने की होड़ सबसे ज्यादा बड़ गई है।
फ्रीलांसिंग, पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है Freelancing या Freelancer जिसमे आप काम करके काफी पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है कि Freelancing Kya Hai In Hindi? इसको मैं आपको काफी अच्छे से आपको समझाता हूँ जिससे आपको इसके हर पहलू के बारे मे काफी कुछ पता चल जाए।
Freelancing Kya Hai In Hindi?
Freelancing एक ऐसा काम है जिसको आप कहीं से भी कर सकते है अगर आपको किसी भी क्षेत्र मे कोई काम काफी अच्छे से आता है तथा आप कोई काम सीख कर उसे कर सकते है तो आप Freelancing का काम करके पैसे कमा सकते है।
जो लोग Freelancing मे काम करते है उन्हे Freelancer कहा जाता है। आप Freelancer बन कर घर से ही काम कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
अभी के समय मे विदेश के काफी लोग इस क्षेत्र मे काम कर रहे है और बहुत पैसा कमा रहे है। आज के समय मे भारत से कुछ ही लोग इस क्षेत्र मे काम कर रहे है अभी-भी इसके बारे मे बहुत कम लोग ही जानते है। तो आप भी इसका भाग बनीये।
Freelancing Me Kya Kaam Karna Hota Hai?
अपको Best Freelancing Kya Hai In Hindi? के बारे मे पता चल गया है पर क्या आप जानते है कि एक Freelancer बन कर आपको Freelancing मे क्या काम करना पड़ता है अगर नहीं जानते तो चलिए जानते है इसके बारे में।
Freelancing मे आपको कोई काम जो मै नीचे दिया हुँ अगर आपको उसमे से कोई भी काम आता है तो आप एक Freelancer बन सकते है। जो कि इस तरह है-
Freelancing Kya Hai
- LOGO बनाना
- Music बनाना
- Photo बनाना
- Content लिखना हिंदी और अंग्रेजी
- Digital Marketing
- Website बनाना
- Backlink बनाना
- Infographics बनाना
- Translation करना
- Graphics Design
- Application बनाना
- Photoshop Designing
- Data Entry
- Video Designing
- Web Development
इसी तरह के अन्य काम आप Freelancing वेबसाइटस पर कर सकते है। अगर आप दिये गये कामो या उनसे संबंधित कामों मे दक्ष है तो आप काफी पैसे कमा सकते है। चलिए अब जानते है freelancing website list के बारे मे।
Freelancing Kya Hai
Best Freelancing Website List
इस भाग मे हम Best Freelancing Website List के बारे मे जानेंगे क्योंकि आपको Freelancing Kya Hota Hai In Hindi? Freelancing Me Kaunsa Kaam Kerna Hota Hai के बारे मे जानकारी मिल चुकी है।
Freelancing Website वे Website है जिन पर आप अपनी ID बना कर एक Freelancer की तरह काम कर सकते है। इन Freelancing Website पर पुरे विश्व के लोग रहते है जिनको अच्छे लोग चाहिए जो उनका काम काफी अच्छे से कर सके। क्योंकि एक अच्छे Freelancer की मांग अभी-भी है। तो चलिेए देखते है Best Freelancing Website List कौन-से हैं?
- Bloggingkk.com
- Freelancer.com
- Fiverr
- Upwork
- Truelancer
- Peopleperhour
- Guru.com
- Indeed
- Flexjobs
- 99designs
- Design Crowd
ये है कुछ Best Freelancing Website जोकि आज के समय की सबसे अच्छी Freelancing Website मानी जाती है तथा इस वेबसाइटस पर लाखो लोग रोजाना काम करवाते है। चलिए जानते है इनमे से ही कुछ Freelancing Website के बारे मे। इस तरह आपको Freelancing Kya Hai In Hindi? कुछ हद तक समझ आ चुका है।
Fiverr Freelancing Webiste
इस Freelancing Webiste की शुरुआत 2010 से हुई थी। शायद ही किसी Freelancer को इस वेबसाइट के बारे मे जानकारी न हो। अगर आपको Freelancer बनना है और एक अच्छी शुरुआत करनी है तो आप इस वेबसाइट को सबसे पहले चुने। भारत मे भी इसका प्रयोग काफी तेजी से बढ़ गया है।
Freelancer.com Freelancing Webiste
यह वेबसाइट भी एक काफी अच्छी Freelancing Webiste है। इसकी शुरुआत 2009 मे हुई थी। आप चाहो तो freelancer.com webiste पर भी अपनी ID बना कर काम कर सकते है सब अपने Gigs को freelancer.com webiste मे डालिए कुछ समय मे आपको काम मिलना शुरु हो जायेगा। इस तरह ये भी एक Best Freelancing Website List का भाग है।
Note: Freelancing Webiste मे जो भी नया काम यानि Service आप अपनी ID मे डालते है उसे Gigs कहते है।
Freelancing Kya Hai
Peopleperhour Freelancing Webiste
ये भी एक काफी अच्छी Freelancing Webiste से जिसपर आप कुछ घण्टे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। इस समय ये भी काफी तेजी बहुत Freelancer की पसंद बनता जा रहा है। अगर आपको Freelancer बनना है तो आप इस Freelancing Webiste को भी जरूर देखें। अपको Freelancing Kya Hai के बारे मे काफी कुछ पता अब चल ही गया होगा।
Freelancer Kaise Bane
अगर आपको एक Freelancer बनना है तो आपको बस किसी काम को काफी अच्छे से सीख ले या आपको कोई काम जो मैने ऊपर बताया है अगर अच्छे से आता है तो आप एक Freelancer बन सकते है और आप ऊपर दिये गये Best Freelancing Website List मे से किसी को भी चुन कर आप अपना काम शुरु कर सकते है।
बस आपको एक ID बनानी है जो की काफी आसान होता है। फिर आपको अपना काम यानि service जिस काम को करना चाहते है उसको आप उसमे डाल दे बस कुछ समय बाद आपके पास काम आना शुरु हो जायेंगे।
पहला काम आने मे कुछ समय लगता है पर जब एक भी काम आपको मिला समझिये आपका समय शुरु हो गया है। फिर आप भी एक अच्छे Freelancer बन सकते है।
Conclusion
आखिर अब आपको Best Freelancing Website List, Freelancing Kya Hai In Hindi? के बारे मे सब जानकारी मिल चुकी होगी अगर आपको Freelancer बनना है तो आप इस क्षेत्र मे काम अभी शुरु करे, क्योंकि जितना देर करेंगे उतना ही कठिन होता जायेगा सबकुछ।
किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए नीचे comment जरूर करें।
Also, See-