मित्रों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की सिविल इंजीनियर क्या है [What is Civil Engineer in Hindi] सिविल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी [How to Do Civil Engineer in Hindi] सिविल इंजीनियर बनने की योगयता क्या होना चाहिए [Eligibility for Civil Engineer] सिविल इंजीनियर में करियर स्कोप क्या है तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
Civil Engineer Kya hai Kaise Bane
अभी Civil Engineer युवाओं की पहली पसंद और अधिकतर युवा इंजीनियरिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। दोस्तों वैसे तो इंजीनियर में बहुत से ब्रांच है। आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार किसी भी ब्रांच से इंजीनियरिंग कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग के किसी भी ब्रांच में दाखिला लेने से पहले हमें उस ब्रांच के बारे में सारी जानकारी जुटा लेनी चाहिए। ताकि हम उस ब्रांच के भविष्य और उस ब्रांच में क्या होता है उसके बारे में जान सकें और अपनी मेहनत भी अच्छी तरह से कर सकें।
मित्रों आज हम इंजीनियरिंग के evergreen branch के बारे में जानेंगे। यह तो आए दिन engineering में नए-नए ब्रांच जुड़ रहे हैं पर इंजीनियर में कुछ ब्रांच ऐसे हैं जो कि बहुत पुराने हैं और आज भी इन branch में बहुत अच्छे स्कोप है।
What is Civil Engineer in Hindi (सिविल इंजीनियर क्या है)
मित्रों सिविल इंजीनियर सबसे पुराने इंजीनियरिंग ब्रांच में सबसे पसंदीदा ब्रांच में से एक है। civil engineering में आपको infrastructure के बारे में पढ़ाया जाता है। सिविल इंजीनियरिंग में आपको हर तरह के construction work के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे कि.
- Highway designing
- Highway construction
- Construction planning and designing
- Maintaining and supervising building and highways
- Construction of bridges pulls tunnel
इन सब चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है सिविल इंजीनियर देश को बनाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं क्योंकि किसी भी देश की विकास को उसके infrastructure के अनुसार नापा जाता और उस देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को वहां के सिविल इंजीनियर तैयार करते हैं।
सिविल इंजीनियर का मुख्य कार्य होता है कि वह देश की इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाएं पर पर्यावरण को नुकसान किए बिना।पर्यावरण को नुकसान किए बिना इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती है आज के समय में अपने नए नए तकनीकों का इस्तेमाल करके नए-नए तरीकों से construction work कर रहे हैं।
Civil Engineering Course (सिविल इंजीनियर के कोर्स)
मित्रों सिविल इंजीनियरिंग में आप 3 तरह के कोर्स कर सकते हैं।
- M.tech in civil engineering
- B.Tech in civil engineering
- Diploma in civil engineering
Eligibility For Civil Engineer Course (सिविल इंजीनियर की योगयता)
Civil Engineer बनने के लिए योग्यता?, सिविल इंजिनियर बनने के लिए Student के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए।
- Civil Engineering Course के लिए आवेदक को 10 क्लास पास होना चाहिए। इसके साथ ही आपको 12th पास भी होना चाहिए
- सबसे जरुरी बात विज्ञान विषयों के साथ-साथ गणित में ५०-६०% तक मार्क होने चाहिए।
- आवेदक को English, Mathematics, Physics और Chemistry इन Subjects को लेकर Class 12th उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आपके पास Civil Engineering में BE, B.tech या Diploma Course होना चाहिए और 12th में आपके पास PCM होना चाहिए।
- आवश्यक civil engineering entrance exam का score card आवश्यक है।
- हर status मे सिविल इंजिनियर कोर्स के लिए अलग-अलग entrance exams है जैसे JEE Main, MHT CET, GATE exam, IIT, AIEEE, BITSAT और KCET आदि. जो जिस राज्य के लिए जो लागु है उत्तीर्ण होना चाहिए।
Diploma in Civil Engineering
Diploma in civil engineer में आपको सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलता है यह कोर्स 3 साल का होता है।
Diploma in civil engineer के लिए आपको किसी की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा math chemistry physics विषय से पास करनी होती है।
आपको अपने 10वीं या 12वीं में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं।
B.tech in Civil Engineering
B.Tech in civil engineering एक प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है जिसमें आपको सिविल इंजीनियरिंग में Bachelor of Technology की डिग्री मिलती है।
बी.टेक इन सिविल इंजीनियरिंग 4 साल का कोर्स है।
इस कोर्स के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math, science विषय से कम से कम 60% से लेकर 75% अंकों के साथ पास करनी होती है।
दोस्तों इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए हमारे देश में एक नेशनल लेवल की इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा आयोजित होती है आप इस परीक्षा के द्वारा हमारे देश के बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं।
Jee mains or jee advanced नेशनल लेवल की इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा है।
M.Tech in Civil Engineering
M.tech in civil engineering एक professional post graduation का कोर्स है। इसमें आपको सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री मिलती है।
M.Tech In Civil Engineering 2 साल का कोर्स है और इस कोर्स के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करना होता है। आपको अपने अंतिम वर्ष में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं।
दोस्तों एमटेक कोर्स में दाखिला आपको गेट के परीक्षा के द्वारा ही मिलते हैं।
सिविल इंजीनियरिंग में m.tech करने के लिए आपको गेट की परीक्षा देना अनिवार्य है और आपको गेट में अच्छा अंक लाना भी अनिवार्य है तभी आप को किसी अच्छे कॉलेज में एमटेक कोर्स में दाखिला मिलेगा।
M.Tech in Civil Engineer Course Specialization
दोस्तों जैसे हमने जाना कि एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग एक प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इसमें आप सिविल इंजीनियरिंग के किसी एक सब्जेक्ट में specialisation का कोर्स कर सकते हैं।
- construction engineering
- coastal and ocean engineering
- geotechnical engineering
- fire protection engineering
- structural engineering
- general engineering
- material engineering
- Bridge engineering
- Land Development
- irrigation engineering
- transportation engineering
- urban engineering
- hydraulic engineering
- water resource engineering
- environmental engineering
Best College For Diploma Civil Engineer
- Lovely professional university
- Rameshwaram institute of technology and management
- Wisdom school of management
- Chandigrah university
- Rai university
- Dr.DY patil college of engineering
- Rawal insitute of engineering and technology
- SP memorial institute of technology
दोस्तों डिप्लोमा को पॉलिटेक्निक भी कहते हैं और आज हमारे देश के हर राज्य और जिले में आपको पॉलिटेक्निक कॉलेजेस मिल जाएंगे मैंने आपको ऊपर कुछ प्रसिद्ध पॉलिटेक्निक कॉलेज की लिस्ट दी हुई है।
Best Civil Engineering College
दोस्तों जैसे कि अभी इंजीनियरिंग युवाओं की पहली पसंद बन गया है इस चीज को देखते हुए आज हमारे देश में बहुत सारी इंजीनियरिंग कॉलेजेस हैं सरकारी और प्राइवेट जहां से आप सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं।
दोस्तों अब हम हमारे देश के top civil engineering college के बारे में जानेंगे। दोस्तों इन कॉलेजेस में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है इसीलिए आप अपनी 12वीं के साथ-साथ इन कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।
- IIT Madras
- IIT Bombay
- IIT Delhi
- IIT Kanpur
- IIT Kharagpur
- IIT Roorkee
- IIT Guwahati
- IIT Mandi
- IIT Hyderabad
- Manipal Institute of Technology
- College of Engineering Pune
- RV College of Engineering Bengalore
- Lovely Professional Institute Punjab
- Vellore Institute of Technology
- NIT Warangal
- NIT Trichy
- NIT Surathkal
- NIT Rourkela
- NIT Calicut
- Delhi Technical University
- Jamia Millia Islamia New Delhi
- Indian Institute of Engineering and Science
Career Scope in Civil Engineering
मित्रों जब भी हम कोई course करते हैं तो उस course को करने से पहले हम यह देखते हैं कि उस कोर्स को करने के बाद हमारा भविष्य क्या होगा हमें इसमें किस तरह की नौकरी प्राप्त होगी।
मित्रों ग्लोबल मार्केट संस्था द्वारा एक रिसर्च में पाया गया है कि civil engineering market 11.7 trillion USD 2025 तक बढ़ सकता है।
मित्रों इंफ्रास्ट्रक्चर एक ऐसा चीज है जो कि समय के साथ-साथ और तेजी से बढ़ रहा है हम अपने देश को और विकास करने के लिए नए-नए इंफ्रास्ट्रक्चर पर पैसा लगा रहे हैं जिस कारण से सिविल इंजीनियरों की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है।
मित्रों आप प्राइवेट कंपनी के अलावा सरकारी क्षेत्र में भी सिविल इंजीनियर बन सकते हैं सरकारी क्षेत्र में भी सिविल इंजीनियर की बहुत ज्यादा सीटें हैं। सिविल इंजीनियर का बहुत से क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है जैसे कि
- Construction firms
- Defence force development boards
- Municipal bodies
- Railways
इन सबके अलावा इन्हें बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां हायर करती हैं जो कि सरकार द्वारा की जा रही construction work पर काम कर रही है जैसे कि
- Highway
- Dam
- Canal
- Roads
- Housing complex
- Environmental management
- Job profile of Civil engineers
दोस्त सिविल इंजीनियर ने भी बहुत सारे पद होते हैं अलग-अलग कंपनियां इन पदों पर नौकरियां निकालती हैं जैसे कि
- structural engineer
- Geotechnical engineers
- Designing engineers
- Site engineers
- Construction engineers
- lecturer and professor
Top Companies of Civil Engineers
- Tata Consulting Engineers Limited
- land Transport authority
- Maytas infra Ltd
- L&T
- Schlumberger
- Jacobs engineering
- Power grid corporations of india
- ONGC
- Jones lang lasalle
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने सिविल इंजीनियरिंग के बारे में जाना है और इस आर्टिकल में मैंने कोशिश की आपको सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े हर सवालों के जवाब को विस्तार से दे सकें।
इस आर्टिकल में मैंने आपको सिविल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी दिए हैं।
- civil engineering kya hai
- Civil engineering course
- civil engineering eligibility
- the best college for civil engineering
- career scope in civil engineering
मुझे उम्मीद है कि मैं इन सारे सवालों का जवाब इसका से दे पाया हूं अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपको हमारा आर्टिकल Civil Engineer Kya hai Kaise Bane कैसा लगता है यह भी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसे भी देखें-