इस पोस्ट मे मैं आपको Full Form Of CBI In Hindi? के बारे मे बताऊंगा तथा साथ मे आप जानेंगे कि CBI Kya Hai In Hindi क्योंकि बहुत से लोगो को CBI के बारे मे बहुत कुछ पता नहीं होता है।तो इस पोस्ट को पुरा पढ़े और आपनी जानकारी को बढ़ाये।
CBI का नाम वैसे आप सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा। चाहे वो आपनी किसी अखबार मे, न्यूज मे या आम बात चीत मे भी तो क्या आपको सीबीआई के बारे मे मालूम है अगर नहीं तो इस पोस्ट मे आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी।
Full Form Of CBI In Hindi
CBI Ka Full Form Hindi Me केंद्रीय जांच ब्यूरो है तथा अंग्रेजी मे इसका फुल फार्म Central Bureau of Investigation है। इस तरह से इसके नाम से ही जाहिर होता है कि ये एक केंद्रीय जांच एजेंसी है इसका काम अपराध जैसे घोटाले, हत्या, राष्ट्रद्रोह जैसे गंभीर मामलों पर सरकार CBI लगाती है।
यह एक ऐसी ऐजेंसी से जिसकी ईमानदारी पर शायद ही कोई शक करे। इनका काम ही यहि होता है कि सच को सामने लये तथा जो अपराधी हो उसे दंड मिले। आपको cbi ki full form अब मालूम हो गई है।
CBI Kya Hai In Hindi
जिस प्रकार हर देश की अपनी खुद की कई जाँच एजेंसी होती है उसी प्रकार भारत की खुद की जाँच एजेंसी CBI है। आपको Full Form Of CBI In Hindi तो मालूम पड़ गया है।
CBI की स्थापना 1941 मे भारत के आजादी से 6 साल पहले बनाया गया था तथा 1 अप्रैल 1963 को इसका नाम CBI रखा गया था। इसके पहले डायरेक्टर थे D.P. Kohli थे। । CBI Ka Motto Industry, Impartiality और Integrity है जिसाक हिंदी मे अर्थ है- उद्योग, निष्पक्षता और अखण्डता।
हमारे समाज मे हर प्रकार के लोग रहते है कोई अच्छा कोई बुरा। तो अगर कोई व्यक्ति कोई बहुत ही गंभीर अपराध करता है तथा अगर उस अपराध मे शंका हो या अपराध मे प्राथमिक जाँच से संतुस्टी न होने पर इसको किसी अपराध के जाँच का आदेश उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय दे सकता है तथा राज्य सरकार खुद ही CBI को जाँच का आदेश दे सकती है।
CBI Ke Kaam In Hindi
इस भाग मे आपको cbi के काम के बारे मे मालूम पड़ेगा की cbi क्या काम करती है। CBI एक केंद्रीय एजेंसी है इसलिए सीधे तौर पर भारत के गृह मंत्रालय के अधीन होती है।
अगर किसी अपराध की जाँच CBI को दी गई तो उसका पहला काम है की वह उसकी जाँच करे फिर जो भी जाँच की रिपोर्ट से वह गृह मंत्रालय को सौप से जिससके कार्यवायी आगे बढ़े।
CBI के जाँच मे कोई और एजेंसी या यहाँ तक की खुद पुलिस अधिकारी भी उसकी जाँच मे हस्तक्षेप नहीं कर सकते है। यह एजेंसी पूरी तरह से स्वतंत्र से जाँच करने के लिए। अगर आपको cbi ka full form kya hota hai नहीं मालूम तो पहले आप उसे जरूर देखे।
FAQs: CBI
CBI Full Form In Hindi Kya Hai?
इसको हिंदी मे केंद्रीय जांच ब्यूरो कहते है। जो की भारत की एक जाँच एजेंसी है।
CBI Full Form In English Kya Hai?
इसका फुल फार्म English मे Central Bureau of Investigation है।
क्या मैं CBI में भर्ती हो सकता हूँ?
अगर आपको CBI मे नौकरी करनी है तो आप पहले ग्रेचुएशन 55% अंक से पास करीये तथा SSC की परीक्षा को उत्तीर्ण करके आप इसमे नौकरी पा सकते है। इसके लिए आपकी उग्र 20 वर्ष से अधिक तथा 27 वर्ष से कम होनी चाहिए।
How can I get job in CBI?
Two different agencies conduct examinations to fill the vacancies in CBI. These are UPSC and SSC. To become a Group-A officer in CBI, you have to become an IPS officer by passing the Civil Services Examination conducted by UPSC. To become a sub-inspector in CBI, you have to take the SSC CGL exam.
Do CBI SI carry guns?
The standard gun they use is a Glock pistol which is US-made. It is also the fact that not all the 5000 personnel in CBI carry a gun, only the law officers and the officers or personnel who are involved in the investigation carry a gun if they feel it is necessary.
आपको Full Form Of CBI In Hindi और CBI Kya Hota Hai के बारे मे जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे comment लिख कर पूछ सकते है।Source- Wikipedia
इन्हे भी देखें-