Reality Life Quotes In Hindi: जीवन में या तो सच को जानो या झूठ को सच मान लो। दोस्तों जीवन की सच्चाई क्या है ? कभी सोचा है? शायद आपको कभी मौका नहीं मिला। लेकिन यह सच है कि हम अपने साथ कई झूठ लेकर चलते हैं, जैसे कि किस्मत पर ज्यादा भरोसा करना, मेहनत पर कम और ऐसे ही कुछ झूठों को नकार कर आज हम आपके लिए सच को सामने रखने के लिए लाए हैं। Reality Life Quotes In Hindi.
दोस्तों आपको ये Reality Of Life Quotes पढ़कर बहुत मज़ा आने वाला है, क्योंकि सबसे पहले हम Sad Realty Of Life Quotes पढ़ेंगे, जिसे पढ़कर हमारी कुछ पुरानी यादें जो हमारे दिल के बहुत करीब हैं याद आ जाएँगी और शायद हम उनमें से कुछ की आंखें नम भी हो सकती हैं।
फिर हम कुछ Hindi-Dp Reality Life Quotes in Hindi पढ़ेंगे, जिन्हें पढ़कर हमारे दिल को सुकून मिलेगा और अंत में हम मोटिवेशनल रियलिटी ऑफ लाइफ कोट्स इन हिंदी पढ़ेंगे जिन्हें पढ़कर हम अपने जीवन का उद्देश्य समझ पाएंगे। और हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना जीवन दे।
Reality Life Quotes in Hindi
उम्मीद है कि आप भी मेरी तरह ही उत्साहित हैं, तो आइए इन Reality Life Quotes in Hindi उद्धरणों को पढ़ना शुरू करते हैं।
मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती,
लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।
कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे,
For Reality Life Quotes in Hindi
वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।
Reality quotes about relationships
उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा,
होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।
झूठ ही मददगार बनते है लोग,
For Reality Life Quotes
मदद करते नहीं और सच्चे यार बनते हैं लोग।
कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए,
और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।
सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही,
रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।
Short quotes about reality
तेवर नहीं मानो कपड़े हैं जैसे ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।
सच ना हो मानो दवा हो कोई हर किसी की जुबां को कड़वा लगता है।
वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे,
For Reality Life Quotes in Hindi
खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।
ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को,
आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।
अरसे हो गए उस अरसे को जब चार दोस्त,
For Reality Life Quotes
मिल कर चार बातें किया करते थे।
कम्बख्त प्यार भी उतना ही वक़्त तक,
रहता है जब तक तुम्हारे अंदर हो।
Hindi Reality Life Quotes
रिश्ते को बनाए रखने में मेहनत दोनों ने की थी बस फ़र्क़,
इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने दिमाग लगा रखा था।
घाव लगे फिर भी दिखाना मत लोग आएँगे मरहम
रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
के बहाने पर ज़ख्मों पर नमक लगा कर जाएंगे।
माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है की.
वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।
कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को,
For Reality Life Quotes in Hindi
ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।
आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन,
पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।
दो दोस्तों के बीच क्या खूब रिश्ता था एक के,
For Reality Life Quotes
रिश्ते पूरे हुए तो एक के मतलब पूरे हुए।
Reality of life quotes copy paste
लोगों ने हमारे बारे में बेवजह गलत फेहमी पाल रखी है,
या फिर शायद हमने ही चुप रह कर गन्दी आदत डाल रखी है।
आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ,
रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।
हकीकत के रूबरू हुए तो जाना ये इश्क़ नहीं हसीं सपना था मेरा।
अमीरों ने भी अपनी एक अलग अदालत बना रखी है,
For Reality Life Quotes in Hindi
जहाँ हर जुर्म खुद कर गरीब को क़सूरवार ठहराया जाता है।
यह भी पढ़े- Joker Motivational Quotes
रूह निकल कर राहों में फरार हो गई उसे यक़ीन नहीं हुआ की
इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से इश्क़ नहीं हुआ।
मोहब्बत का इज़हार जग ज़ाहिर हुआ था पर मोहब्बत
For Reality Life Quotes
कब ख़त्म हुई मुझे भी खबर ना लगी।
सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं,
और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं।
मैं हर गम की बैठक में जिनके साथ बैठा था आज मुसीबत
रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
के वक़्त उनमे से कोई भी मेरे साथ खड़ा नहीं है।
You May Also Like
Motivational Bio For Instagram
Instagram Bio In Hindi For Boys Attitude
Special Cool Bio For Instagram
Instagram Bio For Medical Students
Attitude Captions For Instagram
Share With Your Friends