Truck Wala Game Download Karna Hai | ट्रक वाला गेम डाउनलोड

नमस्कार, क्या आपको ट्रक वाला गेम खेलना है? अगर हाँ, तो इस पोस्ट में मैं आपको कुछ best Truck Wala Game Download Karna Hai के बारे में बताऊंगा, जिसे आप सभी अपने एंड्राइड मोबाइल पर खेल सकते है।

आपने जरूर कई प्रकार के गेम खेल होंगे, पर आपको कभी न कभी कुछ नए प्रकार का गेम खेलने का मन जरूर करता होगा। तो अगर आपको कुछ नया खेलने का या कुछ नए चीज़ चलाने का मन कर रहा है तो ट्रक गेम को आप जरूर खेले।

इस प्रकार के गेम में आपको असली truck चलाने और उसके बारे में जानकारी मिलेगी ही। बल्कि आप एक ट्रक ड्राइवर के रूप में समान की डिलीवरी करेंगे आइसे ही करके आप इस प्रकार के गेम को खेलिए और रोमांचित होइए।

ट्रक वाला गेम डाउनलोड 3D

NameLink
Euro Truck Evolution (Simulator)Download
Truck Simulator 2018Download
Heavy Truck SimulatorDownload
Truck Simulator USADownload
Cargo Truck DriverDownload

Truck Wala Game Download For Android & iOS

1. Euro Truck Evolution (Simulator)

Truck Wala Game

अगर आपको ट्रक वाला गेम डाउनलोड खेलना है तो आपको सबसे पहले इस गेम को खेलें। इस गेम का नाम Euro Truck Evolution है जोकि बहुत अच्छा गेम है। इस ट्रक गेम मे आपको हर प्रकार के ट्रक मिलेंगे जिसे आप इस गेम मे प्रयोग करेंगे सामान को इधर से उधर ले जाने मे।’

इस गेम को गुगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसके 5 मे से 4.0 की रेटिंग मिली है। पर अपको इसमे एक असली ट्रक चलाने का अनुभव मिलता है। बहुत लोगों ने इस गेम को अच्छी रेटिंग दी है।

अगर आप बोर हो रहे है या फिर आपके इलामे मे इंटरनेट नहीं चलता है तो आप इसको जरूर खेंले। इसमे आपको पुराने ले लेकर नये प्रकार के सभी ट्रेन चलाने के मिलेगा।

इसे भी देखें- Gadi Wala Game

2. Truck Simulator 2018

Truck Wala Game

Truck ka game मे ये अगला गेम है। ये ट्रक वाला गेम बहुत पुराना है पर अबतक का सबसे ज्यादा फेमस गेम है। इस गेम को मैने खुद भी कई साल खेला क्योंकि PUBG कोई कितना खेलें। बाकि इस गेम को भी आप खेल सकते है।

इस गेम मे आपको कई मिशन मिलते है जिसमे आपको सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाना होता है। इस गेम मे कई शहर है और इसमे ट्रक चलाने पर जो असली मजा आता है उतना शायद ही किसी और गेम मे आये। इस गेम को बहुत अच्छे से बनाया गया है, चाहे ब्रेक लगाना है या गाड़ी आगे बढ़ाना मोड़ना सभी कुछ इस ट्रक वाला गेम डाउनलोड मे बहुत अच्छे से बनाया गया है।

इस गेम को अब तक प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा इसको 4.1 कि रेटिंग मिली है 5 में। अगर आपको एक अच्छा truck wala game download करना है तो आप इसे जरूर करें।

3. Heavy Truck Simulator

Truck Wala Game

इसी कड़ी मे ये अगला truck wala game android के लिए है। इस गेम का नाम Heavy Truck Simulator है। जैसा की नाम से लगता है Heavy वैसे है भी। इस गेम मे आपको सभी प्रकार के भारी सामान को एक जगह से दुसरी जगह पहुँचाने का काम करना है।

इस गेम को बहुत सुन्दरता से बनाया गया है। ये truck game देखने मे एकदम असली (realistic) लगता है। इस गेम मे कलर भी बहुत अच्छे से दिखते है। इसमे मिलने वाला हर ट्रक काफी अच्छे से काम करता है और एकदम असली जैसा चलता है। बस कमी यही है कि आप इसको मोबाइल मे ही चला रहे है।

इसको स्टोर से अबतक 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने download करके खेला है और नये लोग भी इसको download करके खेल रहे है। खेलने वाले लोगों ने इस गेम को 5 मे से 4.2 की रेटिंग दी है।

4. Truck Simulator USA

Truck Wala Game

ट्रक गेम तो आपने अब तक बहुत देखें इस लिस्ट मे पर अगर आप उन सबको खेल चुके है तो आप इस वाले ट्रक के गेम को खेलें। इस गेम का नाम Truck Simulator USA है। जिसमे आपको कुछ अमेरिका का लुक और फील मिलेगा।

वहाँ के बड़े-बड़े ट्रक को इस गेम मे रखा गया है। ये गेम भी दिखने मे बहुत सुन्दर है और चलने मे तो नम्बर 1 है। इसमे भी आपको सामान (Cargo) जैसे- कार, गेंहू, पेंट, जानवरी जैसी चीजों को ले कर जाना होता है सही से। जब आप अपना काम पूरा कर लेते है तो आपको पैसे मिलते है जिनसे आप इस गेम मे और अच्छे ट्रक खरीद सकते है।

इस गेम की लोकप्रियता गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ज्यादा है। इसको अबतक 1 करोड़ लोगों ने अपने फोनों मे खेला है तथा इसको 4.2 की रेटिंग स्टोर मे मिल चुकी है। तो अगर आपको कोई new truck game android के लिए चाहिए तो आप इस गेम को जरूर डाउनलोड करके खेलें।

इसे भी देखें- गाना सुनने वाला ऐप

5. Cargo Truck Driver : Indian Truck 2020

Truck Wala Game
Truck Wala Game

आप मे से बहुत लोगों का कहना है की Indian Truck Wala Game Download Karna Hai. तो ये जो गेम मैने इस लिस्ट ने जोड़ा है वो एक Indian Truck Wala Game है। जिसमे आपको अपने भारत के ट्रक के गेम देखने को मिलते है।

इस गेम को बनाने वाले ने भरत मे चलने वाले सभी प्रकार के नये व पुरान ट्रक वाला गेम 3डी रूप बना कर इस गेम मे जोड़ा है जो कि इस गेम किसी और से अच्छी बनाता है। इस गेम को खेलते वक्त आपको भारत के ट्रको का मजा आयेगा। यह काफी अच्छा मालवाहक ट्रक वाला गेम नया चालक वाला गेम है।

इस गेम का ग्राफिक्स भी अच्छा है। बहुत अच्छा तो नहीं कह सकते है। पर हाँ, जब आप इसे खेलेंगे तो आपको मजा जरूर आयेगा। इस ट्रक के गेम को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार download किया जा चुका है तथा इसक 4.1 की रेटिंग भी इसके खिलाड़ीयों ने दी है।

Truck Wala Game Video

तो, ये थे कुछ सबसे अच्छे ट्रक चलाने वाला गेम। मैने इस लिस्ट मे उन्ही गेम को जोड़ा है जो देखने मे और चलने मे अच्छे है। कोई भी फालतू या बेकार गेम नहीं जोड़ा है जोकि आपके मजे और समय को बर्बाद करे।

बाकि आपको मेरी Truck Wala Game Download Karna Hai Android के लिए अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने फेसबुक या अन्य जगह पर शेयर जरूर करे। मेरा हमेशा यहीं उद्देश्य रहता है कि आपको सब सही से सही जानकारी दे सकूं। इस पोस्ट से संबंधी अगर कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। आपकी हर प्रकार से मदद की जायेगी।

Share With Your Friends

Leave a Comment