Hard Work Shayari in Hindi:- परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नही होता हैं, कुछ कर दिखाने का सपना या लक्ष्य पाने का सपना केवल परिश्रम के द्वारा ही पूरा किया जा सकता हैं, सही दिशा में निरंतर किया गया परिश्रम हमेशा मीठा फल देता हैं. जीवन में परिश्रम करना कभी न छोड़े क्योकि जब तक आप परिश्रम करते हैं तब तक ही आप खुश रहते हैं. इस पोस्ट में Hard Work Shayari, Work Shayari in Hindi आदि दिए गये हैं आशा करता हूँ कि आपको पसंद आयेंगे…
Punjabi Attitude Status For Whatsapp
Best Hard Work Shayari in Hindi – बेस्ट हार्ड वर्क शायरी हिंदी में
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं…
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा…
Hard work
हौसला कम न होगा,
तेरा तूफ़ानों के सामने,
मेहनत को इबादत में,
बदल कर तो देख,
ख़ुद ब ख़ुद हल होगी,
जिन्दगी की मुश्किलें,
बस ख़ामोशी को सवालों में
बदल कर तो देख…
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते…
टूटने लगे होसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तों-ताज नही मिलते,
ढूंढ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नही होते…
Work Shayari in Hindi
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का…
जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करों,
कोशिश हमेशा ज्यादा करों,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो…
Hard Work Shayari
‘भाग्य’ के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर हैं,
‘कर्म’ का तूफ़ान पैदा करे सारे दरवाजे खुल जायेंगे…
ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही
सफलता की असली चाबी हैं…
अपने हौसलों के बल पर हम,
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे,
भले कोई मंच ना दे हमको,
हु मंच अपना बना लेंगे…
Royal Attitude Status for Girls, रॉयल एटीट्यूड स्टेटस फॉर गर्ल्स